एएसआई ने लिखा था सुसाइड नोट- 'पत्नी और उसके प्रेमी को मारने जा रहा हूं, वो 17 साल में 10 दिन भी साथ नहीं रही' (2025)

भोपाल में एएसआई द्वारा पत्नी और साली की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। एएसआई को शक था कि उसकी पत्नी का एक एसआई से अफेयर चल रहा है। वो भी भोपाल में पत्नी के फ्लैट में रुका हुआ है। इसी के बाद वो दोनों को साथ मारने के लिए भोपाल आया था।

By Prashant Pandey

Edited By: Prashant Pandey

Publish Date:

Thu, 05 Dec 2024 07:43:42 AM (IST)

Updated Date:

Thu, 05 Dec 2024 07:56:51 AM (IST)

  • Facebook
  • Twitter
  • Whatsapp

एएसआई ने लिखा था सुसाइड नोट- 'पत्नी और उसके प्रेमी को मारने जा रहा हूं, वो 17 साल में 10 दिन भी साथ नहीं रही' (1)

HighLights

  1. पूछताछ में एएसआई ने पुलिस के सामने उगला हत्या का राज।
  2. उसे शक था कि पत्नी का एक एसआई के साथ अफेयर है।
  3. एएसआई कई बार पत्नी को साथ रहने के लिए लेने आया था।

नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। भोपाल के सुभाष नगर स्थित फ्लैट में मंगलवार को हुए दोहरे हत्याकांड मामले में अवैध संबंध का नया मोड़ सामने आया है। एएसआई योगेश मरावी की पत्नी विनीता का एक एसआई से प्रेम प्रसंग था। इसकी भनक कई दिनों से योगेश को थी।

सोमवार को उसे किसी तरह पता चला कि एसआई विनीता और मेघा के फ्लैट पर रुका हुआ है। दोनों के बीच उस फोन पर खूब झगड़ा हुआ, जिसके बाद दोनों को जान से मारने की प्लानिंग से योगेश सोमवार देर रात ही मंडला से निकल पड़ा और मंगलवार सुबह भोपाल पहुंचा।

छह मिनट में मौत के घाट उतार दिया

इधर योगेश की पत्नी विनीता और साली मेघा उइके को भी उसके आने का डर था, दोनों इसलिए कमरा नहीं खोलना चाहते थे, लेकिन नौकरानी की आवाज सुनकर उन्होंने दरवाजा खोला और पीछे से योगेश ने फ्लैट में घुसकर दोनों बहनों को चाकूओं से गोदना शुरू किया और छह मिनट में मौत के घाट उतार दिया।

बालाघाट में खुदकुशी करना चाहता था

इसके बाद योगेश घर में प्रेमी एसआई की भी तलाश कर रहा था, लेकिन वह नहीं मिला। आरोपित एएसआई ने पुलिस से पूछताछ में दोहरे हत्याकांड से जुड़ी ये बातें बताई हैं। घटना के बाद वह भागकर बालाघाट में खुदकुशी करना चाहता था। इसके लिए उसने अपने पिता के नाम सुसाइड नोट लिखा है।

एएसआई ने लिखा था सुसाइड नोट- 'पत्नी और उसके प्रेमी को मारने जा रहा हूं, वो 17 साल में 10 दिन भी साथ नहीं रही' (2)

एसएसआई ने साली मेघा की भी हत्या कर दी।

पत्नी को लेने कई बार भोपाल जा चुका हूं

नोट में उसने बताया कि हमारी शादी को 17 साल हो गए हैं, लेकिन विनीता 10 दिन भी मेरे पास नहीं रही है। उसे लेने कई बार भोपाल जा चुका हूं, हर बार वह और उसकी बहन इन्कार कर देते हैं। मैं सितंबर से अब तक तीन बार चक्कर लगा चुका हूं। उसका एसआई के साथ प्रेम प्रसंग है।

विनीता के भोपाल में रहने पर थी योगेश को आपत्ति

जिस एसआई के साथ योगेश की पत्नी के संबंध थे, वह पूर्व में योगेश के साथ मैहर में पदस्थ रह चुका है। इस दौरान दोनों की दोस्ती हुई थी और एक-दूसरे के घर आना-जाना होता था। बताया जाता है इसी बीच एसआइ और विनीता संपर्क मं आए थे। पिछले 4 महीनों से दोनों के बीच झगड़ा बढ़ गया। विनीता मायके रहने लगी, इस पर भोपाल में रहने वाली छोटी बहन मेघा ने उसे अपने पास बुला लिया।

योगेश को विनीता के भोपाल में रहने पर आपत्ति थी। उसे शक था विनीता यहां एसआइ से मिलती है। वह विनीता से कई बार कह चुका था कि ससुराल रहो या मायके में रहो। कुछ दिन पहले बालाघाट में दोनों परिवारों के बीच चर्चा हुई थी। इसमें तय हुआ कि अब दोनों का तलाक करवा देते हैं। मंगलवार को तलाक के पेपर तैयार होने थे।

क्या था मामला

मूलत: बालाघाट की रहने वाली 42 वर्षीय विनीता की शादी योगेश मरावी से हुई थी। योगेश मंडला पुलिस में एएसआइ के पद पर पदस्थ है। विनीता गृहणी थी। पारिवारिक कलह के कारण विनीता पद्मनाभ नगर स्थित सिमी अपार्टमेंट-फेस-तीन के फ्लैट में छोटी बहन 32 वर्षीय मेघा उईके के साथ रहती थी।

अविवाहित मेघा वित्त विभाग में लेखाधिकारी के पद पर पदस्थ थी। मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे दोनों बहनें घर में थी। इस दौरान घरेलू काम करने वाली सेवंती नाम महिला ने दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खुलते ही वहां पहले से मौजूद योगेश ने नौकरानी को धक्का देकर बाहर निकाल दिया और घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया।

उसके योगेश ने धारदार हथियार से विनीता और मेघा पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद वह कार से फरार हो गया था। शाम पांच बजे योगेश को मंडला में पिंडरई पुलिस चौकी पर हिरासत में ले लिया गया था।

एएसआई ने लिखा था सुसाइड नोट- 'पत्नी और उसके प्रेमी को मारने जा रहा हूं, वो 17 साल में 10 दिन भी साथ नहीं रही' (2025)
Top Articles
Latest Posts
Recommended Articles
Article information

Author: Neely Ledner

Last Updated:

Views: 5923

Rating: 4.1 / 5 (62 voted)

Reviews: 93% of readers found this page helpful

Author information

Name: Neely Ledner

Birthday: 1998-06-09

Address: 443 Barrows Terrace, New Jodyberg, CO 57462-5329

Phone: +2433516856029

Job: Central Legal Facilitator

Hobby: Backpacking, Jogging, Magic, Driving, Macrame, Embroidery, Foraging

Introduction: My name is Neely Ledner, I am a bright, determined, beautiful, adventurous, adventurous, spotless, calm person who loves writing and wants to share my knowledge and understanding with you.